-चुनावी जीत को लेकर मंथन कर रणनीति बनाई
चमोली। विधानसभा में चुनावी प्रचार के लिए भाजपा ने विस मुख्यालय कर्णप्रयाग से चुनावी बिगुल फूंक दिया है। सोमवार को यहां आयोजित बैठक पार्टी प्रभारियों और कार्यकर्ताओं के साथ अन्य पदाधिकारियों ने चुनावी जीत को लेकर मंथन किया और रणनीति बनाई। इस दौरान बैठक में पार्टी प्रत्याशी अनिल नौटियाल का स्वागत किया गया। सोमवार को आयोजित बैठक में भाजपा के जिला प्रभारी विजय कप्रवाण ने कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार में विशेष रणनीति से जुटने के लिए कहा। पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर बढ़त हासिल करने के प्रयास करने होंगे। कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की धामी सरकार में कई जनोपयोगी काम हुए हैं। यही नहीं पार्टी के अबकी बार 60 पार पर जोर देते हुए हर बूथ और हर विधानसभा को महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर बैठक में कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी पूर्व विधायक अनिल नौटियाल का स्वागत किया गया। बैठक में प्रवासी शशि दत्त शर्मा, विधानसभा प्रभारी राकेश जोशी, जिला महामंत्री समीर मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी, गजेंद्र नयाल, दुग्ध संघ की निदेशक रेखा बिष्ट, हिमानी वैष्णव, राकेश डिमरी, दमयंती रतूड़ी, चंद्रेश्वरी देवी, हरि सिंह, हेमंत सेमवाल, धीरेंद्र भंडारी, गंभीर मियां, जयत बिष्ट, किशोरी रतूड़ी, धन सिंह नेगी, महिपाल नेगी, झगड़ सिंह, राकेश रतूड़ी, सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।