जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पौड़ी में भाजपा की चुनाव संचालन समिति की बैठक का आयोजन पालिका सभागार में किया गया। बैठक में पार्टी के विधानसभा संयोजक एवं विधायक राजकुमार पोरी, विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सम्पत सिंह रावत की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। विधानसभा में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिम्मेदारियां दी गई। बैठक में पार्टी के जिला महामंत्री शशि चंद्र रतूड़ी, जिला उपाध्यक्ष पूर्णिमा नेगी, यशपाल बेनाम, लोकसभा पालक जगत किशोर बड़थ्वाल, मंडल अध्यक्ष क्राति किशोर नेगी, हिम्मत सिंह नेगी, विवेक ममगाईं, अनिल नेगी, रश्मि असवाल आदि मौजूद थे।