भाजपा ने फूंका कांग्रेस का पुतला

Spread the love

प्रधानमंत्री को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बिहार के दरभंगा में कांग्रेस व आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस का पुतला दहन किया। कहा कि इसका जवाब कांग्रेस व अन्य पार्टियों को बिहार के चुनाव में जनता भी देगी।
सोमवार को कार्यकर्ताओं ने मालवीय उद्यान से झंडाचौक तक आक्रोश रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला फूंका। भारी बारिश के बावजूद जुलूस प्रदर्शन कर रही महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक कांग्रेस और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मातृशक्ति के अपमान पर माफी नहीं मांगते तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बिहार में इंडी गठबंधन की ओर से निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर भाजपा महिला मोर्चा ने झंडाचौक में कांग्रेस, आरजेडी सहित विपक्षी दलों के विरुद्ध प्रदर्शन किया। कहा कि कांग्रेस समेत सभी दोषी दलों को इसके लिए माफी मांगनी होगी। प्रदर्शनकारियों में भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैथोला, अनीता आर्य, नीना बेंजवाल, प्रेमा खंतवाल, नगर अध्यक्ष विकास दीप मित्तल, भाबर मण्डल अध्यक्ष आशीष रावत, पार्षद सौरव नौडियाल, पार्षद ऋतु चमोली, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रदीप बलूनी, नगर महामंत्री आदित्य त्रिपाठी, जय प्रकाश सुंद्रियाल, रजत भट्ट, जितेंद्र नेगी, संजय रावत, विजय रावत और यमन डबराल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *