भाजपा प्रत्याशी भरत चौधरी ने मांगे जनता से वोट
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी द्वारा धनपुर क्षेत्र में रैतोली, बीरों ग्वाड, पीडा, पाबौं, चिनग्वाड, ग्वेफड, खेडी, क्यार्की में क्षेत्र भ्रमण कर जनता से वोट एंव आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा की बीते पांच सालों धनपुर क्षेत्र सभी गांव को सड़क मार्ग से जोड़ा गया। जो कार्य 70 सालों में नहीं हो पाये थे, वो क्षेत्र में पांच साल में किये है। रैतोली-जसोली- मोटर मार्ग, ग्वाड पोखरसारी से ग्वेफड मोटर मार्ग, रतूडा-लुंगई मोटर मार्ग, डांगसेरा-चिन्गवाड मोटर मार्ग, रतूडा पोखरी भूनका मोटर मार्ग, शिवानदीं सिमतोली मोटर मार्ग 70 करोड की लागत से सड़कें स्वीत हुई। और लगभग सभी गाँव सड़क से जुड़े हैं। इसके साथ ही गांवों को सोलर लाइट, विधायक निधि विभिन्न विकास योजनाओं के लिए सभी क्षेत्र के विद्यालयों को ई-लर्निंग, इन्वर्टर, फर्नीचर उपलब्ध करवायें गये। जनता विकास कार्यों पर वोट देगी। कहा कि जनता की ओर से भरपूर समर्थन भाजपा को मिल रहा है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जोशी, जिला पंचायत सदस्य शीला रावत, मंजू रावत, अजय सेमवाल, सुरेन्द्र विष्ट, हरी सिंह विष्ट, मोहन सिंह विष्ट सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।