जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी अधिकृत प्रत्याशी महेन्द्र राणा ने जिला पंचायत सीट 9 कुल्हाड़ से अपना नामांकन पत्र सहायक निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत पौड़ी कार्यालय में जमा किया। उनके साथ भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे। इस दौरान महेन्द्र राणा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
महेन्द्र सिंह राणा निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल रहे है। वह तीन बार कल्जीखाल के ब्लाक प्रमुख रहे है। एक बार उनकी पत्नी श्रीमती बीना राणा प्रमुख रही। उन्हें दो बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं एक बार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज पुरूस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। महेन्द्र राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे हमेशा से जनता का प्यार मिलता आया है। जनता के अनुरोध पर ही मैं जिला पंचायत सदस्य के रूप में अपना नामांकन करवा रहा हू। मैंने विकासखण्ड कल्जीखाल एवं विकासखण्ड द्वारीखाल में अनेकों एतिहासिक विकास कार्य किए है, जो देश में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से विकास कार्य के लिए समर्पित रहे है। कहा कि विकासखंड कल्जीखाल और द्वारीखाल की जनता का हमेशा ऋणी रहूंगा।