जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं भाजपा प्रत्याशी रचना बुटोला

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : 38 जिला पंचायत सीटों वाली पौड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष पद भाजपा प्रत्याशी रचना बुटोला ने भारी मतों से जीत हासिल की। रचना बुटोला को 38 में से 33 मत मिले। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका ईष्टवाल को मात्र 5 वोटों से संतोष करना पड़ा। रचना बुटोला पौड़ी जिला पंचायत की निवर्तमान उपाध्यक्ष भी थी। मतगणना के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम पौड़ी स्वाति एस भदौरिया ने रचना बुटोला को जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया।
पौड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। इससे पूर्व भाजपा से शांति देवी निवर्तमान जिला पंचायत की अध्यक्ष रही हैं। रचना बुटोला को जिला पंचायत के लिए चुनावों में भारी बहुमत मिला। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी दीपिका ईष्टवाल को महज पांच वोट ही मिल सके। कांग्रेस प्रत्याशी को पांच वोट मिलने से यह भी साफ हो गया कि पार्टी ने जिन जिला पंचायत सदस्यों को अधिकृत किया था उन्होंने भी जिला पंचायत अध्यक्ष की पार्टी प्रत्याशी को वोट नहीं दिया। जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस के जिलेभर में अधिकृत 10 प्रत्याशी चुनाव जीतकर आए थे। वहीं दूसरी तरफ भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को एक तरफा जीतने में सफल रही। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए पार्टी प्रत्याशी रचना बुटोला को जिला पंचायत के 33 सदस्यों ने वोट दिया है। रचना बुटोला ने कोट ब्लाक की जिला पंचायत सीट धौलकंडी से सदस्य चुनकर आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *