सिद्घू मूसेवाला हत्याकांड: मान सरकार के खिलाफ एकजुट हुए बीजेपी-कांग्रेस और अकाली, कल बड़ी बैठक

Spread the love

नई दिल्ली, एजेंसी। पंजाबी सिंगर सिद्घू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पंजाब में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हत्याकांड के बाद गैंगवर और अब पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आने के बाद प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब भगवंत मान सरकार की और परेशानी बढ़ाने के लिए बीजेपी, कांग्रेस और अकाली दल एक साथ आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि प्रदेश के विपक्षी दलों की शुक्रवार को बड़ी बैठक होने वाली है। इसके अलावा आज पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने मान सरकार को तगड़ा झटका दिया और 420 वीआईपी लोगों की सुरक्षा फिर से बहाल करने के निर्देश दिए।
पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्घू मूसेवाला की निर्मम हत्या के बाद भगवंत मान सरकार की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ गई हैं क्योंकि एक दिन पहले ही प्रदेश सरकार ने उनकी सुरक्षा में लगे 4 कमांडो में से दो वापस ले लिए थे और घटना वाले दिन मूसेवाला अपने साथ उन दो गनर को भी नहीं ले गए। मूसेवाला कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। लिहाजा कांग्रेस मान सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। इस काम में कांग्रेस के साथ बीजेपी और अकाली दल समेत प्रदेश की सभी विपक्षी पार्टियां आ गई हैं। सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होनी है। बैठक में मान सरकार के खिलाफ बड़ा मोर्चा खड़ा करने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *