उत्तराखंड

भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों ने झोंकी चुनाव प्रचार में ताकत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुड़की। विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने प्रचार में ताकत झोंक दी है। हर कोई प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहा है। भाजपा प्रत्याशी ने क्षेत्र में जनसंपर्क कर अपने लिए एक मौका दिए जाने की अपील मतदाताओं से की। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा क्षेत्र में अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों का हवाला देकर अपने पक्ष में मतदान किए जाने की मतदाताओं से अपील की। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना द्वारा क्षेत्र के गांव लिब्बाहरेहड़ी में सभा की गई। सभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, चौधरी रिशिपाल बालियान, चौधरी अरुण भी मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी द्वारा क्षेत्र की जनता से उन्हें एक मौका दिए जाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने कांग्रेस तथा बसपा के लोगों को अपना वोट दिया है। लेकिन क्षेत्र में जिस प्रकार से विकास होना चाहिए वह नहीं हो पाया।उधर, कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने भी धुआंधार प्रचार किया। उनके द्वारा नारसन क्षेत्र से प्रचार अभियान की शुरुआत की गई। मोहम्मदपुर जट, नारसन खुर्द, नगला कोयल, लहबोली आदि गांव में पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क करने के बाद अपने पक्ष में मतदान किए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से उनका जन्म का रिश्ता है तथा वह हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को विभिन्न स्थान पर उठाते रहे हैं। इस अवसर पर बुजुर्गों से उन्होंने आशीर्वाद लिया। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ अनुज सालार, विनय कुमार, आदेश चौधरी, विजय चौधरी, संदीप चौधरी, नीटू चौधरी, जितेंद्र पंवार, ओम सिंह पंवार, डॉ शमशाद, सुलेमान राणा, सैयद शकील अहमद, विपिन कुमार, राजीव चौधरी, अनंत कुमार आदि भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। वहीं बसपा प्रत्याशी उबैदुर रहमान उर्फ मोंटी द्वारा भी समर्थकों के साथ नगर क्षेत्र से लेकर देहात क्षेत्र तक जनसंपर्क अभियान चलाया गया। उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान किए जाने की अपील की। नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ले में बुधवार की रात को वरिष्ठ समाज से भी सैयद अली हैदर जैदी द्वारा अपनी टीम के साथ बसपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया गया जिसमें उन्होंने लोगों से पार्टी के पक्ष में मतदान किए जाने की अपील की। इस अवसर पर यावर जैदी, हाजी तहसीन अंसारी, शरीफ अहमद, काजी खालिद हुसैन, मोनिस काजमी, अल्ताफ अहमद, अबरार अहमद, नफीस अंसारी, मुस्तकीम अंसारी आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!