प्रदेश को बर्बाद कर रही भाजपा व कांग्रेस: भट्ट
यूकेड़ी ने किया चौरास में चुनावी सम्मेलन आयोजित
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड क्रांति दल का चौरास में चुनावी सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें उत्तराखंड क्रांति दल ने देवप्रयाग विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी दिवाकर भट्ट को विजय बनाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया है। सम्मेलन में यूकेडी के विभिन्न स्थानों से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने रोड-शो किया। कई लोगों ने यूकेडी का भी दामन थामा। कार्यक्रम में सीडीएस बिपिन रावत सहित उनकी पत्नी व अन्य सैन्य अधिकारियों की आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धाजंलि भी अर्पित की गई।
मढ़ी चौरास में आयोजित सम्मेलन में पूर्व काबीना मंत्री दिवाकर भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए पहले लड़े थे और अब राज्य को बचाने की लड़ाई लड़ी जा रही है। उत्तराखंड से जब तक दिल्ली से चलने वाली भाजपा-कांग्रेस की सरकार को जनता ने नहीं हटाया तब तक उत्तराखंड का भला होने वाला नहीं है। उन्होंने स्थानीय दल यूकेडी को आगे लाने का आह्वान किया। कहा कि जल, जंगल, जमीन बचाने तथा रोजगार के लिए जिस राज्य की लड़ाई यूकेडी ने लड़ी थी, उसका सपना 21 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। यदि उत्तराखंड को बचाना है और राज्य में पलायन, बेरोजगारी को रोकना है तो स्थानीय दल यूकेडी को आगे लाना होगा। मूल निवास पर उन्होंने कहा कि सभी दल व सरकार बैठे और चर्चा करे कि मूलनिवास किस वर्ष से बनाना है। राज्य में बाहरी लोगों के मूल निवास नहीं बनने चाहिए। इस मौके पर यूकेडी नेता मोहन काला, रामेश्वर लखेड़ा, पूर्व प्रमुख विजयंत निजवाला, रंजन रतूड़ी, जयपाल पंवार, दिनेश रावत, अनिता निजवाल, सूरज पाठक, जयकृष्ण भट्ट, सरिता शाह, सतीश थपलियाल, मातबर सिंह, तुनजा बडोनी, सोबन सिंह पंवार सहित 30 से अधिक मंचासीन लोगों ने भाषण देकर यूकेडी के लिए लोगों से समर्थन मांगा। कार्यक्रम का सफल संचालन यूकेडी नेता एवं पूर्व प्रधान धारी कीर्तिराम जुगरान ने किया।