भाजपा-कांग्रेस ने खोले चुनाव कार्यालय
रुद्रप्रयाग : नगर पालिका रुद्रप्रयाग में निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने चुनाव कार्यालय खोल दिए हैं। भाजपा ने शुक्रवार को नए बस अड्डे में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया जबकि कांग्रेस पहले ही चुनाव कार्यालय खोल चुकी है। रुद्रप्रयाग नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। शुक्रवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के नेतृत्व में नए बस अड्डे में स्थित बरातघर में चुनाव कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। वहीं कांग्रेस ने पहले ही नए बस अड्डे में पार्टी जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण के नेतृत्व में अपना चुनाव कार्यालय खोल दिया है। ताकि चुनाव की बेहतर तैयारी की जा सके। (एजेंसी)