भाजपा कोरोना काल में कोविड-19 नियमों के प्रति गम्भीर: भगत
देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत ने कहा कि भाजपा कोरोना काल में केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा जारी गाइड लाइन सहित कोविड नियमों के प्रति
गम्भीर है और इनका पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। प्रदेश कार्यालय पर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा
कि कोरोना काल स्वयं में चुनौतिपूर्ण है और इसके खघ्लिाफ लड़ाई में भाजपा पूरी तरह राज्य व केंद्र सरकार के साथ में खड़ी है । साथ ही इस काल की
आवश्यकताओं के अनुरूप सामाजिक सेवा कार्यों को भी कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खघ्लिाफ संघर्ष में भाजपा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड
लाइन का पालन करने के प्रति भी कृत संकल्प है। चाहे मामला सामाजिक दूरी का हो चाहे,मास्क का हो अथवा सेनेटाईजेशन का हो या गरीबों को राशन देने का हो
, भाजपा अपने दायित्व पूरी तरह निभा रही है। श्री भगत ने कहा कि भाजपा प्रदेश में बड़ी बैठकें वर्चुअल कर रही है और आगे भी यही क्रम जारी रहेगा। छोटी
बैठकों जिनमें निर्धारित संख्या में कुछ चयनित पदाधिकारियों को ही शामिल होना होगा, उसमें सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए व अन्य नियमों का पालन करते हुए
बैठकें की जाएँगी। उन्होंने प्रदेश में सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे सभी नियमों जा पालन करना सुनिश्चित करें। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी
डॉ देवेन्द्र भसीन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत 15 जुलाई को वर्चुअल पत्रकार वार्ता करेंगे।