बीजेपी पार्षदों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंप की सोनिया आनंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग
देहरादून। मेयर सुनील उनियाल गामा के साथ अभद्रता मामले में अब बीजेपी पार्षद लामबंद हो गए हैं। इस मामले में आज बीजेपी पार्षदों ने नगर आयुक्त का घेराव किया और उनसे सहस्त्रधारा रोड स्थित निगम की जमीन पर सोनिया आनंद की ओर से किए गए कब्जे को हटाने की मांग की। वहीं, पार्षदों ने एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को भी ज्ञापन सौंपकर सोनिया आनंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। बता दें कि बीती 27 अप्रैल को गूंज संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद और मेयर सुनील उनियाल गामा के बीच पार्क की एनओसी निरस्त किए जाने को लेकर बवाल हुआ था। सोनिया आनंद ने मेयर सुनील उनियाल गामा के दफ्तर पहुंचकर राजेश्वर नगर फेज वन में पार्क निर्माण के मामले पर खूब हंगामा किया
सोनिया आनंद ने आरोप लगाया था कि मेयर ने नियमों को ताक पर रखकर पार्क के सौंदर्यीकरण की एनओसी को निरस्त किया है। नगर निगम की जमीनों को खुर्द-बुर्द किया जा रहा है। जिसके बाद गुरुवार को नगर निगम कर्मचारियों ने कार्यालय में काम ठप कर दिया। पार्षद भी आंदोलन पर उतर गए। बीजेपी पार्षदों का आरोप है कि संस्था की आड़ में सोनिया आनंद नगर निगम की जमीनों पर पार्क बनाकर कब्जा करना चाहती है, लेकिन उनके मंसूबों को पार्षद कामयाब नहीं होने देंगे। बीजेपी पार्षद अमृता सिंह ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारी भी हड़ताल के लिए तैयार बैठे हैं, लेकिन वो नहीं चाहते हैं कि हड़ताल हो, क्योंकि आम जनता को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे तो आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। मेयर के साथ जिस तरह से अभद्र व्यवहार हुआ है, वह कोई भी सहन नहीं कर सकता है। इसलिए आज एसएसपी से मुलाकात कर सोनिया आनंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया तो नगर निगम के पार्षदों ने आकर मुलाकात की है। पार्षदों की ओर से बताया गया है कि किसी महिला ने सरकारी पर कब्जा कर पार्क बना दिया है। जिस पर आश्वासन दिया गया है कि पुलिस की मदद निगम को चाहिए तो उन्हें दी जाएगी। साथ ही जो भी शिकायत है, उनकी भी जांच की जाएगी।