थल में भाजपा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई
पिथौरागढ़। संस्ति निदेशालय की ओर से आयोजित प्रशिक्षण का समापन हो गया है। 30 दिन तक चले इस प्रशिक्षण के दौरान जनजाति के युवाओं ने अपनी संस्ति पर आधारित गायन, नृत्य व वाद्य यंत्रों के बारे में जाना। गुरुवार को जैती रामलीला स्टेज में समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मोहनी देवी पंचपाल और जवाहर राम मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाद में युवाओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसे लोगों ने खूब सराहा। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि इस तरह प्रशिक्षण लुप्त होती संस्ति को संरक्षित करने में अहम साबित होंगे। कहा ऐसे कार्यक्रमों से ही युवाओं को अपनी संस्ति को करीब से जानने और समझने का अवसर मिलेगा। यहां ग्राम प्रधान पुष्पा रावत, ग्राम प्रधान संजय सिंह धामी, पूर्व प्रधान खुशाल सिंह जेष्ठा, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख हीरा रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नेहा पांगती सहित कई लोग मौजूद रहे।