भाजपा जिलाध्यक्ष ने की बूथवार फीडबैक व मतदान की समीक्षा
देहरादून। भाजपा देहरादून की बैठक में विधानसभा चुनाव मतदान की समीक्षा की गई। मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से बूथवार फीडबैक भी लिया गया।
जिला कार्यालय में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने चकराता, विकासनगर, सहसपुर, डोईवाला औराषिकेश में हुए मतदान की समीक्षा की। जिलाध्यक्ष पुंडीर ने दावा किया है कि मंडल अध्यक्ष,पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के आधार पर सभी सीटों पर फिर से कमल खिल रहा है। कहा कि चुनाव में मतदाताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा के पक्ष में मतदान किया है, यही हमारी जीत का बड़ा कारण है। इस मौके पर महामंत्री अरुण कुमार मित्तल, सुदेश कंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, राजकुमार राज, राजेंद्र मनवाल, अमर सिंह चौहान, अनूज गुलेरिया, दिनेश कौशिक, रतन सिंह चौहान, मोनिका अग्रवाल, सुखदेव फर्सवाण, नगीना रानी, मनीष नैथानी, पंकज शर्मा, विक्रम नेगी, विनोद कश्यप, वीरेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।