भाजपा ने सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों को लेकर सौंपी जिम्मेदारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भाजपा पौड़ी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इसके लिए पार्टी ने जिला महामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल को सेवा पखवाड़ा प्रमुख बनाया गया है। जबकि पार्टी के 12 पदाधिकारियों को दिवस प्रमुख का दायित्व सौंपा गया है।
जिले में भाजपा सेवा पखवाड़ा मनाएगी। पार्टी के जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत ने बताया कि सेवा पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए दल के 12 पदाधिकारियों को अहम दायित्व दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला महामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल को सेवा पखवाड़ा प्रमुख बनाए जाने के साथ ही पीएम को शुभकामना एवं अभिनंदन पत्र भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को पीएम के व्यक्तित्व पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी के आयोजन का दायित्व जिला मंत्री दिगंबर नेगी को दिया गया है। भाजयुमो जिला महामंत्री मयूर भट्ट को रक्तदान शिविर, 18 सितंबर को पीएम को शुभकामना एवं अभिनंदन पत्र भेजने का दायित्व जगत किशोर, 19 सितंबर को प्रबुद्धजन एवं बुद्धजिीवी सम्मेलन जितेंद्र रावत जिला मंत्री, 20-21 सितंबर को स्वच्छता कार्यक्रम सुमनलता ध्यानी जिला उपाध्यक्ष को दिवस प्रमुख बनाया गया है। जिलाध्यक्ष रावत ने बताया कि दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण और नि:क्षय मित्र कार्यक्रम 22-23 सितंबर के आयोजन का जिम्मा दलवीर नेगी जिला उपाध्यक्ष, 24 सितंबर को जिला उपाध्यक्ष कमला रावत को कोविड टीकाकरण केंद्रों पर स्टॉल लगाए जाने, 25 सितंबर पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती एवं मन की बात कार्यक्रम का दायित्व जिला उपाध्यक्ष सोबन सिंह रावत को दिया गया है। उन्होंने बताया 26, 27 व 28 सितंबर को वृक्षारोपण व कैच द रेन अभियान का आयोजन जिला मंत्री मैत्री प्रकाश, 29 सितंबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन डा. मनमोहन घिल्डियाल स्वास्थ्य जिला संयोजक, 30 सितंबर को विविधता में एकता का उत्सव हरेंद्र कोहली जिला उपाध्यक्ष, 1 अक्तूबर व 2 अक्तूबर को वोकल फॉर लोकल अभियान व गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जंयती पर कार्यक्रम के संयोजन का जिम्मा जिला मंत्री नरेंद्र डंडरियाल को दिया गया है। जिलाध्यक्ष रावत ने कहा कि सेवा पखवाड़े के प्रत्येक दिन के आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।