भाजपा ने युवा मतदाता संपर्क अभियान 25 तक बढ़ाया
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने नए मतदाताओं को पार्टी में शामिल करने के लिए शुरू किए गए युवा मतदाता संपर्क अभियान को 25 नवंबर तक बढ़ा दिया है। साथ ही इस अभियान में अब युवा सांसदों और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि 15 नवंबर तक चलने वाले युवा मतदाता संपर्क अभियान को छात्र संघ चुनावों को देखते हुए 25 नवंबर तक बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि युवा संपर्क अभियान के तहत विधानसभा स्तर पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। जिसमे पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और अन्य युवा सांसद युवाओं से संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि इन तमाम कार्यक्रमों में केंद्र एवं राज्य सरकार की युवा कल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही युवाओं को भाजपा के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।