भाजपा ने किया विभागों का विस्तार
नईटिहरी। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने विभागों का विस्तार करते हुये आईटी सेल में संयोजक सोहन चौहान, सह संयोजक हयात सिंह कंडारी, नमामि गंगे में संयोजक अक्षत पवन विजल्वाण, सह संयोजक अनुज डबराल व तुषार जगूड़ी, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ में संयोजक मीना सेमवाल, सह संयोजक शंकुतला भट्ट, कार्यालय निर्माण प्रकल्प में संयोजक शीशराम थपलियाल, सह संयोजक रतन सिंह पंवार व केसी पुनेठा और स्वच्छ भारत में संयोजक राकेश सेंगर, सह संयोजक राजेंद्र कुमाई को बनाया है।