भाजपा ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उनके परिजनों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया।
बुधवार को सतपुली स्थित शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सतपुली क्षेत्र में रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व सैनिक व शहीद परिवारों को शॉल ओढ़ाकर व मां भारती स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विभाग प्रचारक चन्द्र शेखर ने कहा कि हमारे देश की सुरक्षा में सैनिकों का अहम योगदान रहा है और हमें हमेशा सैनिकों का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती और प्रसाद वितरित कर किया गया। इस मौके पर देवी सिंह सतपुली खंड कार्यवाह, लक्ष्मण सिंह रावत प्रधानाचार्य शिशु मंदिर, बृजमोहन सिंह रावत मंडल अध्यक्ष, उम्मेद सिंह रावत, विनोद घिल्डियाल, ममता ध्यानी, चिरंजीलाल, शेखर सिंह, बसंती देवी, भागेश्वर प्रसाद, राजेश्वरी देवी, कैप्टन नंदन सिंह आदि मौजूद रहे।