भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार मंडल के कार्यकर्ताओं ने राठी चौक पर प्रदर्शन कर पंजाब सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर पंजाब सरकर को अविलंब बर्खास्त किया जाए और मुख्यमंत्री चन्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। मंडल महामंत्री तरुण नैयर, पार्षद अनिल मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार ने जानबूझकर लापरवाही की और वहां किसानों की जगह अपने कार्यकर्ताओं को बैठाकर पीएम मोदी का रास्ता रोका। चंद्रकांत पांडे ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा षड़यंत्र के तहत प्रधानमंत्री मोदी को रोककर अपमानित किया गया। उन्होंने मोदी सरकार से मांग करते हुए कहा कि पंजाब सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। प्रदर्शन करने व पुतला फूंकने वालों में पूर्णकालिक नवीन झा, वात्सलय बासु, अंकुश भाटिया, मनीष चौटाला, मन्नू सिंह, रविदत्त पप्पी, विकल राठी, सीताराम बड़ोनी, गोकुल डबराल, रुपेश बंसल, कमल गुप्ता, गौरव भाटिया, सनी गिरी, संजू, चौधरी जगत सिंह, तरसेम सिंह, हेमलता जोशी, दीपा श्रीवास्तव, मनोज यादव, रिया अरोड़ा, मोनिका दीवान, धीरज दबास, लक्षित भारद्वाज आदि सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।