भाजपा सरकार पर लगाया महिलाओं की अपेक्षा का आरोप

Spread the love

नई टिहरी : महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत ने सोमवार को भाजपा सरकार पर महिलाओं की अपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने बाल विकास विभाग में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासनकाल से आंगनबाड़ियों में पोषाहार योजना का वितरण महिला स्वयं सहायता समूहों की बजाए अब केंद्र सरकार के अधीन एनसीसीएफ के माध्यम से कराए जाने की योजना को इसका उदाहरण बताया। सोमवार को पत्रकार वार्ता करते हुए आशा रावत ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का भाजपा सरकार का दावा खोखला है। 2 लाख महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से वर्ष 2013 से राज्य के महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अधीन आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और 6 माह से 3 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पौष्टिक आहार वितरण करने का कार्य कर रही हैं। जिससें 9 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं। विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने उनसे टीएचआर का कार्य छीनकर अप्रैल 2021 में ई-टेंडरिंग के माध्यम से बड़े ठेकेदारों को यह कार्य सौंपा था। जिसके बाद विरोध दर्ज करने पर 25 नवम्बर 2021 को हाइकोर्ट ने महिला स्वयं सहायता समूहों के पक्ष में निर्णय देते हुए यथा स्थिति बनाने के निर्देश दिए। अब फिर से राज्य सरकार ने बिना टेंडर प्रक्रिया के 250 करोड़ का ठेका भारत सरकार की ऐजेंसी एनसीसीएफ को देने के लिए मंत्रीमण्डल में प्रस्ताव पास करने की योजना बनाई है। जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *