कोरोना से बचाव में भाजपा सरकार फेल : राकेश नेगी
जरूरतमंद परिवारों को मास्क, सेनेटाइजर और दवा बांटी
विकासनगर। कोरोना काल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश नेगी ने सहसपुर क्षेत्र में लोगों को मास्क, सेनेटाइजर और जरूरी दवा बांटी। उन्होंने जरूरतमंद परिवारों के घरों तक राशन भी पहुंचाया। बुधवार सुबह अपनी टीम के साथ सहसपुर की चोर खाला बस्ती में पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश नेगी ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर और दवा बांटी। उन्होंने ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए मास्क का प्रयोग करने, बार-बार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील भी की। इस दौरान उन्होंने केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी तंज कसे। कहा कि कोरोना काल में लोगों तक मदद पहुंचाने से लेकर बचाव कार्य तक भाजपा सरकार फेल हुई है। संक्रमण से मरते लोगों को जहां ऑक्सीजन नहीं मिल सकी। वहीं, कोरोना के नाम पर अस्पतालों में लोगों को जमकर लूटा गया। उन्होंने मौजूद ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि इस संकट की घड़ी में कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता लोगों के साथ है। किसी भी ग्रामीण को किसी भी प्रकार की कोई जरूरत हो, तो वो निसंकोच उनसे संपर्क कर सकता है। इस मौके पर सुरेश कुमार, अमर सिंह, दिनेश, मनीष, आरती, ममता आदि मौजूद रहे।