चमोली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी ने शनिवार को कहा कि बदरीनाथ विधानसभा के उपचुनाव का बोझ भाजपा ने बदरीनाथ की जनता पर लादा है। इस उपचुनाव की कोई आवश्यकता नहीं थी लेकिन भाजपा की तोड़-फोड़ की राजनीति का ही परिणाम है कि एक उपचुनाव जनता के उपर थोपा गया है। शनिवार को गोपेश्वर में आयोजित प्रेसवार्ता में मैखुरी ने कहा कि कल तक भाजपा जिस व्यक्ति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती थी। आज उसी को वह विधानसभा भेजने के लिए जोर लगाए हुए हैं। कहा भाजपा ने जिस व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बनाया है, वह सरेआम कह रहे हैं कि काम नहीं हो पा रहे थे, इसलिए उन्होंने दल बदल किया है। मैखुरी ने तंज करते हुए कहा ऐसे व्यक्ति को टिकट दे कर भाजपा ने उनकी बात को भी मौन स्वीकृति दे दी है कि वह विपक्षी विधायकों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करती है। (एजेंसी)