जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कांग्रेस महापौर प्रत्याशी रंजना रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लापरवाह बनी हुई है। हालत यह है कि अंकिता भंडारी को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है। ऐसे में मातृशक्ति को अपने वोट से सरकार को जवाब देना चाहिए।
कांग्रेस प्रत्याशी रंजना रावत ने भाबर के साथ ही सनेह क्षेत्र का भ्रमण कर अपने पक्ष में वोट मांगें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से कोटद्वार में महापौर पद पर महिला प्रत्याशी को उतारना मातृशक्ति का सम्मान है। कहा कि वह एक सामान्य कार्यकत्र्ता से आज इस मुकाम पर पहुंची की कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया। वह धरातल पर उतरकर लगातार समाजिक मुद्दों के लिए संघर्ष करती रही हैं। नशे के खिलाफ भी उन्होंने एक बड़ा आंदोलन चलाया था। इस आंदोलन में मातृशक्ति का उन्हें काफी बड़ा योगदान मिला। कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस चुनाव में भी जनता अपनी इस बेटी को आशीर्वाद देंगे। कहा कि वह चुनाव जीतने के बाद भी जनता के बीच में रहकर काम करेंगी। जनता की हर समस्या का गंभीरता से निराकरण किया जाएगा।