भाजपा-कांग्रेस पर जमकर बरसे सिसोदिया
-भाजपा-कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करके उत्तराखंड को लूटा और खूब पैसा कमाया
-उत्तराखंड में बदहाल स्कूली शिक्षा के लिए भी भाजपा-कांग्रेस की नीतियां जिम्मेदार
नैनीताल। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को भवाली के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा-कांग्रेस पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करके उत्तराखंड को लूटा और खूब पैसा कमाया। भाजपा ने चार साल बाद जनता की नाराजगी से बचने को अपने तीन मुख्यमंत्री बदल दिए। पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बावजूद अब भाजपा के मुख्यमंत्री ही घोषणाएं करते फिर रहे हैं। यदि काम किए होते तो वह अपने काम गिनाते। भाजपा ने पौने पांच साल राज्य के युवाओं को ठगा। उन्होंने उत्तराखंड में बदहाल स्कूली शिक्षा के लिए भी भाजपा-कांग्रेस की नीतियों को जिम्मेदार बताया।
सिसोदिया ने कहा कि वह गुरुवार को लालकुआं के सरकारी स्कूल गए थे, जहां कच्ची दीवारों पर बोर्ड लगाए गए हैं। उत्तराखंड के विधायक अपने बच्चों को इन टूटे हुए स्कूलों में क्यों नहीं पढ़ाते? उन्होंने जनता से आप को वोट देकर जिताने की अपील की। कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तराखंड के युवाओं से नौकरी का वायदा किया, पर 57 हजार पद खाली हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर हमला करते हुए कहा कि सीएम ने 11 सौ घोषणाएं की हैं, जिनमें से एक हजार झूठी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि धामी व अन्य मंत्रियो की बेईमानी से सरकार के पास पैसा नहीं है। कहा कि दिल्ली की महिलाओं को बस में फ्री यात्रा, युवाओं को रोजगार, मुफ्त बिजली के साथ अच्टे सरकारी स्कूलों में विश्वस्तरीय शिक्षा मिल रही है। इतना पैसा खर्च करने के बावजूद दिल्ली सरकार का बजट फायदे में चल रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सरकार बनते ही 18 साल से ऊपर की हर महिला को एक हजार रुपये, एक लाख नौकरी, पांच हजार रुपये भत्ता, बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराने की गारंटी आम आदमी पार्टी दे रही है। कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में आप अपने वायदे पूरे करेगी।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मनीष सिसोदिया को सुनने रामलीला मैदान पहुंचे। नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार ने गोल्ज्यू की फोटो देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, इलेक्शन र्केपेन कमेटी उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत, प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू, प्रदीप दुम्का, अनुसूचित मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश आर्या, नैनीताल विधानसभा क्षेत्र प्रभारी ड भुवन चन्द्र आर्या, जिलाध्यक्ष संतोष कबड़वाल, सागर पांडेय, सुरेश आर्या, महेश चंद्र, सतीश चंद्र, शीशपाल रावत, रमेश कांडपाल, सागर पांडे, मुकेश कुमार, पवन पांडे आदि उपस्थित रहे।
भीमताल में मजबूत चेहरे की तलाशरू आम आदमी पार्टी को कई विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की तलाश है। दरअसल पार्टी टिकट वितरण काफी सोच-समझकर करना चाहती है। नैनीताल में फिलहाल विधानसभा क्षेत्र प्रभारी ड़ भुवन चंद्र आर्या हैं। नैनीताल जिले की ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों का चयन लगभग फाइनल हो चुका है। पर भीमताल में अब भी पार्टी को किसी मजबूत चेहरे की तलाश है। हालांकि यहां भी कई कार्यकर्ता टिकट चाहते हैं, पर पार्टी अभी अंतिम निर्णय नहीं कर पाई है।