भाजपा जिला मंत्री महेश पाठक सम्मानित
पिथौरागढ़। कोरोना काल में गर्भवती महिलाओं व ऑपरेशन के दौरान मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने पर भाजपा के जिला मंत्री महेश पाठक गोलू को सम्मानित किया गया। जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ.नरेंद्र शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान अधिकांश मरीजों को रक्त की जरुरत थी। जिसमें महेश ने गर्भवती व रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों को रक्त देकर सहायता की। उन्होंने बताया कि अन्य जगहों पर रक्तदान शिविर में युवाओं को एकत्र कर उन्होंने काफी सहयोग दिया। उत्तराखण्ड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। सम्मान मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र वल्दिया,महामंत्री बसंत जोशी,कृपाल वल्दिया,शुभम चंद,राजेंद्र जोशी,रवि बसेडा,अक्षय शाह,मानवेंद्र शाह,रामू वर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई।