भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। बिहार में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा चुनाव में भारी जीत पर कोटद्वार में कार्यकर्तांों ने आतिशबाजी कर व मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
मंगलवार सांय को भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय झण्डाचौक में एकत्रित हुए। जहां कार्यकर्ताओं ने बिहार चुनाव में पार्टी की जीत पर जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में किए जा रहे विकास व जनहित में योजनाओं के क्रियान्वयन का परिणाम है कि बिहार में भी फिर से भाजपा नितीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है। इस अवसर पर भाबर मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन जसोला, महामंत्री गौरव जोशी, युवा मोर्चा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सौरभ नौडियाल, जयदीप नौटियाल, जिला मंत्री मंजू जखमोला, पार्षद गायत्री भट्ट, पंकज भाटिया, लाजपत राय भाटिया, सुरेन्द्र प्रसाद बिजल्वाण, गजेन्द्र मोहन धस्माना, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अरूण मोहन जोशी, सुमित नेगी, मनमोहन पाण्डे, मनीष आर्य, अनीता शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *