बागेश्वर। भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल रैली पर कांग्रेसियों में गहरी नाराजगी है। कार्यकर्ताओं ने महामारी के समय राहत की बजाय रैली कराने का विरोध किया। सरकार पर भी जनता से खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया। कहा कि भाजपा और सरकार इस संकट काल में भी रैली की आड़ में चुनावी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर सरकार के इस कदम का संज्ञान लेने की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले बिहार और अब उत्तराखंड में वर्चुअल रैली कर देश पर आए संकट से ध्यान बंटाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि एक ओर देश कोरोना जैसी महामारी के चलते संकट से जूझ रहा है, दूसरी ओर भाजपा और सरकार अपनी चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं। कहा कि इस समय बेरोजगारों को रोजगार, निराश्रितों को आश्रय, भूखों को भोजन और जरूरतमंदों को मदद की जरूरत है। इस तरह की रैलियां जनता का भला नहीं कर सकती है। भाजपा इस संकट काल में भी राजनीति कर रही है। रैलियों की आड़ में जनता को गुमराह कर उनके साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में इन रैलियों का विरोध किया और राज्यपाल से मामले का संज्ञान लेने की मांग की। इस मौके पर पूर्व दर्जा राजय मंत्री राजेंद्र टंगड़ियां, रंजीत रावत, दर्शन कठायत आदि मौजूद रहे।