नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सडक़ के नाम को लेकर जंग छिड़ गई है. ताजा जानकारी के मुताबिक बीजेपी के राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने आवास पर लगी नेमप्लेट में सडक़ का नाम बदल दिया है. पहले दोनों के आवास पर तुगलक रोड लिखा था, अब दोनों नेताओं ने स्वामी विवेकानंद मार्ग लिख दिया है. ऐसा होते ही राजनीति गर्मा गई है.
बीजेपी के राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने नए आवास पर सडक़ का नया नाम 6-स्वामी विवेकानंद मार्ग (पहले तुगलक रोड) लिखा है. उन्होंने विधि-विधान से गृह-प्रवेश किया है. वीडियो जारी होते ही विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
राजधानी दिल्ली में किसी भी रोड का नाम ऐसे ही नहीं बदल जाता. इसके लिए सबसे पहले दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को एक प्रस्ताव भेजा जाता है. इस प्रस्ताव पर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की 13 सदस्यों की एक टीम विचार करती है. इसके बाद अगर प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो एनडीएमसी पोस्ट मास्टर जनरल को इसकी जानकारी दी जाती है.
इससे पहले भी कई बार मुगल शासकों के नाम पर जो सडक़ हैं उनका नाम बदलने की मांग होती रही है. अकबर रोड का नाम संभाजी के नाम पर करने की भी मांग की जा रही है.