रंजिश में भाजपा नेता पर हमला, सिर में आए पांच टांके
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में शनिवार रात रंजिश के चलते कुछ युवकों ने घात लगाकर भाजपा नेता गिरीश राठौर पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उनके सिर में पांच टांके लगाए गए हैं। घटना के दौरान कुछ दूरी पर पुलिस कर्मी भी मौजूद थे, इसके बावजूद आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। रविवार को उनके बेटे ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिवनगर वार्ड 8 निवासी अरुण कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे उनके पिता गिरीश राठौर को शिवनगर निवासी एक युवक ने घर पर बुलाया था। इस पर उनके पिता थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस कर्मियों के साथ युवक के घर के पास पहुंचे। इस दौरान पहले से ही 10 से 12 युवक रास्ते में घात लगाकर बैठे थे। आरोप है कि युवकों ने पुलिस कर्मियों के सामने ही उनके पिता पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल दिया। पुलिस कर्मियों और उनके बीच कुछ दूरी का फासला होने के कारण आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद उनको जिला अस्पताल ले जाया गया। उनके पिता के सिर में पांच टांके आए हैं। घायल गिरीश राठौर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी हैं। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि मामले में उनको तहरीर मिल गई है। जांच में पता चला है कि जमीन की रंजिश के चलते आरोपियों ने भाजपा नेता पर हमला किया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।