भाजपा नेता दीपक टंडन ने की सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग-
हरिद्वार। खन्ना नगर गोलीकांड के पीड़ित भाजपा नेता एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य दीपक टंडन ने सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रैस क्लब में प्रैसवार्ता के दौरान दीपक टंडन ने कहा कि हमले के बाद से ही उनका पूरा परिवार दहशत में है। आरोपियों की और से उन पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। उन्हें धमकाया भी जा रहा है। दीपक टंडन ने पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। ऐसे में उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। दीपक टंडन ने कहा कि पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन पर है। उन्हें आशंका है कि जेल से टूटने के बाद आरोपी उनके साथ फिर से कोई षड़यंत्र रचकर झगड़ा कर सकते हैं। ऐसे में यदि उन्हें कुछ हो जाता है तो उनके परिवार का क्या होगा। इसको देखते हुए पुलिस को उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करानी चाहिए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। टंडन ने पूरे मामले में आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण की आशंका भी जताई और कहा कि जिस प्रकार आरोपी जल्दी जल्दी जमानत पर टूट रहे है। ऐसे में राजनीतिक संरक्षण की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। गौरतलब है कि बीती 6 अगस्त को खन्ना नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं के ही दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद दीपक टंडन के घर पर फायरिंग की गयी थी। जिसमें दीपक टंडन की और से कई लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया गया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी विष्णु अरोड़ा सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पत्रकार वार्ता के दौरान दीपक टण्डन की माता और पत्नि भी मौजूद रही।