भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने किए बाबा केदार के दर्शन –
रुद्रप्रयाग। भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी ने केदार बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सुबह करीब 9 बजे हेलीकाप्टर से भाजपा नेता विजयवर्गी व उनके साथ बीजेपी नेता रामकदम केदारनाथ पहुंचे, और यहां से मंदिर में दर्शनों के लिए आए, मंदिर में दर्शन करने के बाद लगभग एक घंटे बाद वह बद्रीनाथ के लिए रवाना हो गए।