भाजपा नेता ने वोटिंग को बनाया मजाक, बेटे से वोट डलवाया
भोपाल । भोपाल में 7 मई को हुए मतदान के दौरान एक भाजपा नेता ने ना केवल अपने नाबालिग बच्चे से वोट डलवाया, बल्कि इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। जिसके बाद कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र का अपमान बताते हुए कार्रवाई की मांग की। उधर प्रशासन ने भी इस मामले में सख्त एक्शन लेते हुए आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दी, साथ ही बूथ के पीठासीन अधिकारी समेत अन्य कर्मचारियों को सस्पेंड करते हुए बूथ पर तैनात प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है।
मामला भोपाल जिले की बैरसिया तहसील के ग्राम खितवास का है, जहां के एक मतदान केंद्र पर 7 मई को मतदान वाले दिन जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर अपने बेटे के साथ वोट डालने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खुद ईवीएम का बटन ना दबाते हुए अपने बेटे वोट डलवाया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया। बता दें कि विनय मेहर भोपाल जिला पंचायत के वार्ड नंबर 7 से सदस्य हैं और हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।मेहर के शेयर किए वीडियो में उनके स्थान पर उनका बेटा ईवीएम का बटन दबाता हुआ दिखाई दे रहा है। साथ ही इस वीडियो में विनय मेहर खुद भी दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है, साथ ही कई लोगों ने पूछा कि जब मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है तो फिर मोबाइल अंदर कैसे पहुंचा? इस वीडियो को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार व कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है। भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट। वोट डालते वक्त का विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया। वीडियो फेसबुक पर विनय मेहर ने किया पोस्ट। कोई कार्रवाई होगी?’
वीडियो वायरल होने के बाद भोपाल कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार दोपहर बैरसिया एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को इस मामले की जांच सौंपी थी। जिसके बाद गोस्वामी ने करीब तीन घंटे में ही जांच पूरी कर आरोपी भाजपा नेता विनय मेहर पर बैरसिया थाने में मुकदमा दर्ज करा दी।