भाजपा नेता मनव्वर कुरैशी ने जताया ज्वालापुर की सफाई व्यवस्था पर रोष

Spread the love

हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने उपनगरी ज्वालापुर के विभिन्न वार्डो की लचर सफाई व्यवस्था पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि ज्वालापुर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। सड़कों व गलियों में कूड़े के अंबार लगे हुए हैं। नियमित कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। वार्डो के सीवर उफन रहे हैं। बरसात शुरू होने वाली है। लेकिन नालों व नालियों की अब तक सफाई नहीं की गयी है। मनव्वर कुरैशी ने मेयर अनिता शर्मा की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि मेयर सफाई व्यवस्था संभालने में नाकाम हो रही हैं। मच्छर, मक्खी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। दवाईयों का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है। वार्डो में मानकों के अनुसार सफाई कर्मचारियों की तैनाती भी नहीं की जा रही है। जिसके चलते चौहानान, कस्साबान, हज्जाबान, कटहरा बाजार, जटवाड़ा पुल के अलावा इन्द्राबस्ती आदि में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। संक्रामक रोग फैलने की संभावनाएं बन रही हैं। मेयर अनिता शर्मा को नगर निगम के अधिकारियों के साथ उपनगरी ज्वालापुर के विभिन्न वार्डों का संज्ञान लेना चाहिए। जिससे सफाई व्यवस्था पटरी पर आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *