खनन पट्टे में खलल पर एसडीएम के खिलाफ भूख-हड़ताल पर भाजपा नेता
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। खनन पट्टे क्षेत्र से मजदूरों को भगाने तथा ट्रकों को अनावश्यक रूप से सीज करने के आरोप में भाजपा नेता राजेन्द्र बिष्ट राजू की तहसील श्रीनगर परिसर में भूख-हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। भूख-हड़ताल पर बैठे भाजपा नेता ने कहा कि जब तक उनकी मांग पर अमल नहीं हुआ तब तक भूख-हड़ताल जारी रहेगी। उनके समर्थन में भाजपा नेताओं , कांग्रेस नेताओं व ट्रक स्वामियों ने तहसील में धरना दिया। वहीं भूख हड़ताल को देख खनन अधिकारी मौके पर पहुंचे, किंतु एसडीएम के ना होने से वार्ता सफल नहीं हो पायी।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भाजपा नेता राजेन्द्र बिष्ट ने बताया कि श्रीकोट में खनन पट्टे में उनके द्वारा 10-12 गुना की बोली में खनन पट्टे लिये गये हैं, किंतु एसडीएम श्रीनगर अजयवीर ने यहां ट्रकों का चालान किया और तब से यहां कोई भी ट्रक नहीं आ पा रहा है। उन्होंने कहा कि 14 अक्तूबर से खनन पट्टे को कारण सहित सीज कर मुझे प्रति नहीं दी जाती है। तब तक भूख-हड़ताल जारी रहेगी। कहा कि सीज की प्रति मिलने से सरकारी राजस्व के भार से मुक्ति मिल सकेगी। दूसरे दिन भी भूख-हड़ताल जारी रखते हुए भाजपा नेता एवं पट्टाधारक राजेन्द्र बिष्ट ने कहा कि बिना नोटिस के एसडीएम द्वारा एकतरफा कार्यवाही की जा रही है। कहा कि एसडीएम द्वारा पट्टे से वाहनों को उठाया जा रहा है। जिससे अब खनन पट्टे पर एक भी वाहन नहीं आ रहे है। जबकि मजदूर भी नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों का निस्तारण नहीं होगा, तब तक भूख-हड़ताल जारी रहेगी। उनके समर्थन में कांग्रेस नेता दीपक सजवाण, शिवकांत कंडारी, भाजपा नेता दीपक राणा, पूरण रावत, तरूण रौथाण, कमल रावत, आशीष मियां, सौरभ पडियार आदि मौजूद थे।