बीजेपी नेता राकेश जोशी बने जिला महामंत्री
चमोली। चमोली जिले भारतीय जनता पार्टी कार्यकारिणी का गठन करते हुए जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने अपनी जिलास्तरीय कार्यकारिणी में थराली से पूर्व ब्लक प्रमुख और बीजेपी नेता राकेश जोशी को जिला महामंत्री बनाया है। शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला महामंत्री राकेश जोशी का बीजेपी मंडल कार्यालय में फूलमालाओं से स्वागत किया एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थराली को जिला कार्यकारिणी में स्थान मिलने पर खुशी जताई है। नवनियुक्त जिला महामंत्री राकेश जोशी ने नई जिम्मेदारी मिलने पर बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत प्रदेश बीजेपी का धन्यवाद किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह नेगी, नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष दीपा भारती, थराली की प्रमुख कविता नेगी, भाजपा नेता नरेंद्र राणा, गंगा सिंह बिष्ट, नरेंद्र भारती, भानुप्रकाश, नंदू बहुगुणा, केदार पंत, प्रकाश चंदोला, भगवती पांडे आदि ने राकेश जोशी को जिला महामंत्री बनाए जाने पर खुशी जताई है।