भाजपाईयों ने प्रमुख महेंद्र राणा किया भव्य स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा के बीजेपी में शामिल होने के बाद बुधवार को कल्जीखाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा के साथ पार्टी के मंडल अध्यक्ष अनिल नेगी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ खुशी जाहिर की। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख राणा ने कहा कि मुझे पार्टी में शामिल होने पर गर्व का अनुभव हो रहा है। कहा कि वह पार्टी समर्पित रहेंगे।
बुधवार को उनके कल्जीखाल पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। रैली कल्जीखाल बाजार आदि स्थानों से होकर गुजरी। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन पटवाल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हुए। इस मौके पर आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिली है। महेंद्र सिंह राणा ने हाल में ही बीजेपी का दामन थाम लिया था। राणा इससे पूर्व कल्जीखाल ब्लाक के प्रमुख भी रह चुके हैं। वर्तमान में उनकी पत्नी बीना राणा कल्जीखाल की प्रमुख है। कार्यक्रम में प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा, पार्टी महामंत्री रोजेन्द्र खुगशाल, नरेन्द्र पटवाल, रमेशचन्द्र शाह, कनिष्ट उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष कल्जीखाल सुधीर भट्ट, बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष यशोदा देवी, सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुभाष डोभाल, महेन्द्र मवाडा, दरवार सिंह नेगी, ग्राम प्रधान धारी मदन सिंह रावत, ओलना श्रीमोहन, गहड़ पूरण सिंह, रजनी देवी, संगीता, नीरजा खुगशाल, संतोष रावत, अजय पटवाल आदि जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।