भाजपा महानगर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष ने थामा आप का दामन
देहारादून। धर्मपुर विधानसभा इलाके में भाजपा को झटका देते हुए महानगर महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रेनू कश्यप आप में शामिल हो गई हैं। उन्हें आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने आप की टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई। शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कर्नल कोठियाल ने कहा कि आप काम की राजनीति करने वाली पार्टी है। पार्टी राज्य नवनिर्माण सहित प्रदेश के विकास के लिए संकल्पित है। कांग्रेस-बीजेपी ने इस राज्य को बारी बारी से लूटने का काम किया है, जो विकास उत्तराखंड का इन 20 वर्षों में होना चाहिए था ,वो विकास आज भी कोसों दूर है। मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं, लेकिन आप की सरकार बनते ही जनता से किया हर वादा पूरा किया जाएगा। रेनू कश्यप ने कहा कि उन्होंने बीजेपी में अहम पदों पर रहते हुए पार्टी के लिए कार्य किए हैं ,लेकिन बीजेपी में जमीन से जुडे कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है। बीजेपी में सिर्फ उसकी पूछ है, जिसकी पहुंच ऊपर तक है।
इस मौके पर भरत सिंह नेगी , आरती भंडारी, वैशाली गुप्ता, कुंती पाल, संगीता, विमला शर्मा, गीता, सुमन, चरण पाल, नरेंद्र आदि ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता योगेन्द्र चौहान, श्याम बाबू पांडेय , आकाश गौड़, जयेंद्र कश्यप, अर्चित कुकरेती, राजेश कश्यप, विश्वनाथ सरकार आदि मौजूद रहे।