भाजपा सांसद ने अंडरवर्ल्ड से जोड़ा बिहार के मुख्यमंत्री का नाम, कहा-दाऊद से भी हाथ मिला सकते हैं नीतीश
सासाराम (रोहतास) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद टेदी पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री को लेकर शनिवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सत्ता में आने के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं। पद के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं। पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने कहा कि बिहार में विकास की अधिकांश योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा संचालित हैं। आज जितनी भी सड़क व पुल पुलिया का निर्माण हो रहा है वह केंद्र सरकार के पैसे से हो रहा है। इसके बावजूद राज्य की सरकार केंद्र पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाती रहती है।
सांसद ने कहा कि जिस पार्टी के विरोध के नाम पर जनता ने नीतीश कुमार पर भरोसा जताया, वे उसी दल के साथ हो गए। पिछली बार अपनी गलतियों का पश्चाताप कर भाजपा में शामिल हुए, फिर दोबारा कुर्सी की लालच में उसी पार्टी से हाथ मिला जनादेश का अपमान किया है। लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और अपने अपमान का बदला जरूर लेगी।
नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री पद की दावेदारी की तैयारी के सवाल पर सांसद ने कहा कि जो आदमी चुनाव लड़कर विधायक नहीं बन सकता, उसका प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब हास्यास्पद है। नीतीश कुमार कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। यदि एक बार चुनाव लड़ लें, तो उनका भ्रम स्वत: दूर हो जाएगा।
सांसद टेदी पासवान ने बहुप्रतीक्षित पंडुका पुल के लिए केंद्र की सरकार का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयास पर केंद्र ने जिलेवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। इससे पहाड़ी क्षेत्र नौहट्टा व रोहतास के लोगों को झारखंड व मध्य प्रदेश से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा। साथ ही ट्रांसपोर्ट व अन्य व्यवसाय को भी गति मिलेगी।