जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नगर निगम क्षेत्र में नालियों की सफाई न होने पर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि नालियों की सफाई न होने से बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर नालियों की सफाई कराने की मांग की है।
भाजपा के पौड़ी जिले के महामंत्री जंगबहादुर रावत ने कहा कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में समस्त नालियां अवशिष्ट पदार्थों व मिट्टी से भरी पड़ी होने के कारण बंद है। जिस कारण वर्षाकाल में नालियां से सुचारू रूप से जल निकासी होना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल बहुत ही करीब है, लेकिन कोटद्वार नगर निगम की ओर से नालियों की सफाई हेतु कोई कार्ययोजना नहीं बनाई जा रही है। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बारिश में पानी सड़क व कॉलोनियों में जमा हो जायेगा। जिससे पूर्व की भांति कोटद्वार की जनता को जानमाल की होगी। वहीं सड़कें खराब होगी, जिससे सरकार को लाखों रूपये का नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि बरसात के समय निचली कॉलोनियों में पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है और जान माल की भी हानि होती है। वर्षाकाल में सफाई की सारी व्यवस्थाओं को ठीक करने की अति आवश्यक है। जंग बहादुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि महामारी के इस दौर में नगर निगम प्रशासन के द्वारा वार्डों की सफाई व सेनेटाइज में भी लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से कोटद्वार नगर निगम के अन्तर्गत समस्त नालियों की सफाई कराने की मांग की है। जाकि वर्षाकाल में जनजीवन अस्त व्यस्त न हो। ज्ञापन देने वालों में भाजपा जिलामहामंत्री जंगबहादुर रावत, नगर अध्यक्ष सुनील गोयल, पार्षद कमल नेगी, सौरभ नौटियाल, सुरेन्द्र बिजल्वाण, जेपी धस्माना, मनीष पांथरी आदि शामिल थे। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन02: एसडीएम योगेश मेहरा को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा पदाधिकारी।