भाजपा ने न तो पलायन रोका और न ही युवाओं को रोजगार दिया : गोदियाल
कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कोटद्वार क्षेत्र में की जनसभाएं व रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर केवल जनता को गुमराह करने का कार्य किया है। भाजपा के राज में न तो पहाड़ों से पलायन रूका और न ही युवाओं को रोजगार मिला। पिछले दस वर्षों में महंगाई ने गरीब परिवार की कमर तोड़कर रख दी। कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य गढ़वाल का बेहतर विकास होगा। अंकिता भंडारी हत्याकांड की भी वह सीबीआई जांच करवाएंगे। बेटी के हत्यारों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव का शंखनाद होने के बाद पहली बार गणेश गोदियाल कोटद्वार पहुंचे। यहां पर बद्रीनाथ मार्ग स्थित प्रेक्षागृह के नजदीक पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वे रैली के साथ काशीरामपुर तल्ला होते हुए लालपानी स्थित एक बारातघर पहुंचे। बारातघर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जनविरोधी नीतियां लागू करने का आरोप लगाया। कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महिलाओं पर अत्याचार भाजपा की ही देन है। उन्होंने अग्निवीर योजना को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए कहा कि वे अग्निवीर योजना के नाम पर युवाओं का भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगे। कहा कि अंकिता हत्याकांड देव भूमि पर कलंक है। मामले का पूरी तरह खुलासा हो इसके लिए वह सीबीआई जांच की मांग उठाएंगे। कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सत्ता में आते ही पूर्व सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन योजना की विसंगतियों को दूर किया जाएगा। साथ ही पुरानी पेंशन योजना भी लागू की जाएंगी। उन्होंने कुंभीचौड़, विकास नगर सहित अन्य स्थानों पर भी नुक्कड़ सभाएं कर आम जन से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। इस मौके पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, निवर्तमान महापौर हेमलता नेगी, सूर्यकांत धस्माना आदि मौजूद रहे।