भाजपा ने किया वरिष्ठजन सम्मेलन का आयोजन

Spread the love

चम्पावत। भाजपा ने महाजनसंपर्क अभियान के तहत वरिष्ठजन सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरन उन्होंने बुजुर्गों को को शल ओढाकर सम्मानित किया और उनकी समस्याओं को जाना। सोमवार को नगर पालिका सभागार में भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी की अध्यक्षता और गिरीश कुंवर के संचालन में आयोजित सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठजनों को शल ओढाकर सम्मानित किया। सम्मेलन में मौजूद मुख्य वक्त भाजपा प्रदेश मंत्री और जिला प्रभारी विकास शर्मा ने कार्यकर्ताओं को आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के नौ साल के कार्यकाल और सीमए धामी के एक साल में हुए कार्यकाल की जानकारी हर घर तक पहुंचने के लिए कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर वरिष्ठजनों से मिलकर उनकी समस्याओं को पूछकर उनका निदान करने को कहा। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रांतीय नेता वरिष्ठजनों के घर जाकर मिलेंगे और पीएम मोदी पत्र लिखेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही सीएम धामी लोहाघाट आकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा,भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, सतीश पांडेय, मुकेश कलखुड़िया, रुप सिंह बोहरा, आरडी चौथिया, हयात सिंह माहरा, पदमा दत्त पांडेय, आरपी ओली, नरेश करायत, कमला पुनेठा, बीबी ओली, गोदावरी बिष्ट, बाला दत्त गहतोड़ी, सुभाष बगौली, चन्द्र शेखर बगौली, जवाहर सिंह बिष्ट, दिनेश पुनेठा, त्रिभुवन बोहरा, मधु जोशी, जानकी जोशी, जीवन गहतोड़ी आदि मौजूद रहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *