भाजपा पार्षदों ने मेयर पर लगाया भेदभाव का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी एवं समर्थित पार्षदों ने नगर निगम महापौर श्रीमती हेमलता नेगी पर भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व कांग्रेस समर्थित पार्षदों के वार्डों में विकास कार्य कराये जा रहे है, जबकि भाजपा एवं भाजपा समर्थित पार्षदों के वार्डों की अनदेखी की जा रही है।
गुरूवार को नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त पीएल शाह को ज्ञापन सौंपते हुए पार्षदों ने कहा कि नगर निगम को अस्तित्व में आये हुए दो साल हो चुके है। अभी तक नगर निगम में संचालन समिति का गठन के बगैर महापौर अपनी मनमर्जी से कार्य करवा रही है। महापौर द्वारा कांग्रेस व कांग्रेस समर्थित पार्षदों के वार्डों में लगातार विकास कार्यों के टेण्डर कराये जा रहे है। जबकि भाजपा एवं भाजपा समर्थित पार्षदों के वार्डों को विकास कार्य से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी 2020 को हुई बैठक में कांग्रेस व कांग्रेस समर्थित पार्षदों के 25 वार्डों में विभिन्न कार्यों हेतु 6-6 लाख रूपये का बजट स्वीकृत किये गये, जिसके कार्य टेण्डर द्वारा लगाए जा रहे है। जबकि इसकी अभी बोर्ड बैठक में पुष्टि भी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उक्त टेण्डर को अविलम्ब स्थगित किया जाए और उक्त धनराशि को सभी 40 वार्डों में समान रूप से वितरित किया जाय। ज्ञापन देने वालों में पार्षद श्रीमती गायत्री भट्ट, कुलदीप सिंह रावत, नीरूबाला खंतवाल, लीला कर्णवाल, जयदीप नौटियाल, कमल सिंह नेगी, सौरव नौडियाल, रितु चमोली, मालती बिष्ट, मंजुल डबराल, आशा डबराल, पंकज भाटिया सहित पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता अमित भारद्वाज आदि शामिल थे।