भाजपा पार्षदों सहित 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने नगर निगम के नगर आयुक्त पीएल शाह की तहरीर के आधार पर भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त प्यारे लाल शाह ने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई है। नगर आयुक्त ने बताया कि गत बुधवार को नगर आयुक्त कार्यालय में कुछ पार्षदों व उनके साथ आये अन्य कई व्यक्तियों द्वारा बिना अनुमति के कार्यालय में घुसकर सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर डरा धमकाकर कार्यालय से बाहर निकालकर कार्यालय के गेट पर पर ताला लगा दिया। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन भी नहीं किया। एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि नगर आयुक्त की तहरीर के आधार पर सुधीर बहुगुणा, श्रीमती मालती बिष्ट, जयदीप नौटियाल, श्रीमती नीरूबाला खंतवाल, श्रीमती गायत्री भट्ट, कमल नेगी, कुलदीप सिंह रावत, पंकज भाटिया, मनीष भट्ट, दीपक लखेड़ा, सुभाष पाण्डेय, धीरज सिंह नेगी, नन्द किशोर कुकरेती, गजेन्द्र मोहन धस्माना, आशा सहित अज्ञातों के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 353 व 2/3 महामारी अधिनियम 1897 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।