भाजपाइयों ने पाक विदेश मंत्री का पुतला फूंका
रुद्रप्रयाग। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा न्यूयर्क में एक प्रेस कन्फ्रेंस में भारत के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता गुस्से में हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रुद्रप्रयाग में जोरदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला फूंका। शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता मुख्य बाजार में एकत्रित हुए। यहां आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ नारेबाजी की और बाद में उनका पुतला दहन किया। भाजपाइयों ने कहा कि पाकस्तिान को अपनी हैसियत में रहना चाहिए, जिस तरह से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री को आतंकवाद के मुद्दे पर जमकर फटकार लगाई, उससे बौखला कर बिलावल भुट्टो ने भारत के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के खिलाफ न्यूयर्क में मीडिया के सामने अभद्र टिप्पपणी की। उनकी इस टिप्पणी का पूरा देश विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकस्तिान में एक ओर खाने के लाले हैं और आतंकवाद का अड्डा बन चुका है, उस देश के विदेश मंत्री का भारत के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री पर टिप्पणी करना हास्यस्पद है। भाजपा के जिलाध्यक्ष महावीर पंवार व रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि पाकस्तिान के विदेश मंत्री की इस वयान की सभी घोर निंदा कर रहे हैं। उनकी कोई हैसियत नहीं कि भारत के खिलाफ कोई भी टिप्पणी करे। पाकिस्तान को इस अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कप्रवान, जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र जोशी, पूर्व जिला महामंत्री विक्रम कंडारी, अजय सेमवाल, जिला कार्यालय मंत्री सुनील नौटियाल ,भाजयुमो जिला अध्यक्ष विकास विकास डिमरी, जिला कोषाध्यक्ष कुलबीर रावत, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, बुद्घि बल्लभ थपलियाल, दरम्यान जख्वाल, मोहन बिष्ट, हरि सिंह बिष्ट, विशाल बिष्ट, दिनेश बिष्ट, राजेंद्र लाल, भूपेंद्र बिष्ट, रितेश पांडे, राहुल मिंगवाल आदि मौजूद थे।