हरियाणा : भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने पर जमकर आतिशबाजी की। कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल के नेतृत्व में हनुमान चौक में आतिशबाजी मिष्ठान वितरण किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता भाजपा के प्रति निरंतर विश्वास बढ़ रहा है। कहा कि हरियाणा में 10 से सत्ता में भाजपा सरकार ने यहां की जनता के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। जिसका परिणाम है, कि भाजपा तीसरी बार सत्ता में आई है। इस मौके पर विधायक किशोर उपाध्याय, जिला महामंत्री उदय रावत, मंडल अध्यक्ष गोपीराम चमोली, गोविंद रावत, विजय कठैत, जयेंद्र पंवार, प्रकाश डोभाल, हीरा नेगी आदि मौजूद थे। (एजेंसी)