भाजपाइयों ने घर-घर किया जनसंपर्क, बांटे पत्रक
श्रीनगर गढ़वाल : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महाजनसंपर्क अभियान के तहत बूथों पर जाकर घर-घर पत्रक वितरित किए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए गए कार्यों के समर्थन में मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल भी कराए। बूथ नंबर 115 में कार्यकारिणी सदस्य पंकज सती, ललिता नेगी, गिरीश चंद्र, जगमोहन सिंह पंवार, दिनेश भंडारी आदि ने मोदी के नौ सालों के कार्यकाल में किए गए कार्यों को जनता के समक्ष रखा। जबकि बूथ नंबर 105 पर पत्रक वितरण कार्यक्रम में बूथ संयोजक सागर अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, धीरेंद्र भंडारी, मंडल महामंत्री सौरभ पांडे आदि शामिल रहे। (एजेंसी)