भाजपाईयों ने गढ़वाल सांसद का जताया आभार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गढ़वाल लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों के डामरीकरण व चौड़ीकरण की स्वीकृति मिली है। जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया।
सांसद प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह रावत ने बताया कि सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री सड़क योजना से लोकसभा क्षेत्र की कई सड़कों को डामरीकरण व चौड़ीकरण की स्वीकृति दिलाई है। कहा कि इन सड़कों का डामरीकरण व चौड़ीकरण होने से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। खुशी जताने वालों में प्रहलाद सिंह रावत, बीरा भंडारी, संगीता रावत, संजय पटवाल, शैलेंद्र नौटियाल, ओमप्रकाश जुगरान, राजेंद्र थपलियाल, विनिता देवी, लक्ष्मी देवी, मुकेश रावत, सुबोध नौटियाल, भारत बिष्ट, सुरेश भटट, राकेश नौड़ियाल, नरेंद्र पटवाल, स्वप्निल धस्माना आदि शामिल थे।