भाजपाईयों ने गुरू पुर्णिमा पर गुरूओं का सम्मान किया
नई टिहरी। रविवार को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गुरूओं का सम्मान करने का कार्य किया। जिसके तहत बौराड़ी स्थित टीला साहेब गुरूद्वारा के मुख्य ग्रंथि मंगा पाई, वेदव्यास बालकराम को उनके निवास पांगरखाल में और देवलसारी महादेव मंदिर में मुख्य पुजारी नरेश भट्ट को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। गुरूओं के सम्मान के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, भाजपा के जिला महामंत्री उदय रावत, जाखणीधार की प्रमुख सुनीता देवी, जिला मीडिया प्रभारी डा प्रमोद उनियाल, अनुसूया नौटियाल , महिला मोर्चा की जिला महामंत्री उर्मिला राणा, मंडल अध्यक्ष लीला मखलोगा , जयेंद्र पंवार, मनीष सोनी, बसंती नेगी आदि मौजूद रहे।