भाजपाइयों ने दी ड़ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्घांजलि
नई टिहरी। भारतीय जन संघ के संस्थापक ड़श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर टिहरी विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया। वक्ताओं ने कहा कि ड़ मुखर्जी ने देश में मजबूत लोकत्रंत्र स्थापित करने के लिये जो योगदान दिया उसे भुलाया नहीं जा सकता है। शुक्रवार को भाजपा पार्टी दफ्तर में भारतीय जन संघ के संस्थापक रहे ड़ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल सहित पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्घांजलि दी। विधायक ने कहा कि ड़ मुखर्जी हमारे आदर्श हैं, युवा पीढ़ी को उनसे आदर्शों से प्रेरणा लेने की जरूरत है, कहा कि उन्होंने निष्पक्ष भाव देश हित के लिए जो योगदान दिया है, उसे हमेशा याद किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि ड़ मुखर्जी ने जन संघ की स्थापना कर देश को नई दिशा देने का काम किया है, वह भाजपा के आदर्श हैं, देश हित में उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। श्रद्घांजलि देने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता खेम सिंह चौहान, देवेन्द्र बैलवाल, ब्लक प्रमुख सुनीता देवी, मंजू चंद, लीला मखलोगा, मीना सेमवाल, मंडलाध्यक्ष गोपीराम चमोली, सुशील बहुगुणा, विजय कैठत, ड़ प्रमोद उनियाल, उदय रावत, जयेन्द्र पंवार, असगर अहमद, सोहन रावत, तौफिक अहमद, तेजराम सेमवाल, जबर सिंह नेगी, अनुसूया नौटियाल, पवन शाह सहित कई लोग मौजूद थे।