बेरीनाग नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्षों का भाजपाईयों ने स्वागत किया
पिथौरागढ़। नवनियुक्त भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष इन्द्र सिंह धानिक और ग्रामीण मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन भंडारी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने लो नि वि विश्राम गृह में फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और मिष्ठास वितरण किया । नवनियुक्त जिला महामंत्री नीरू कार्की का भी स्वागत किया । इस मौके पर नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष इन्द्र सिंह धानिक ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसके लिये केन्द्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया ।उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का काम किया जायेगा ।उन्होंने कहा कि 2024के लोकसभा की तैयारी एक जुट होकर की जायेगीवही ग्रामीण मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन भंडारी ने जिलाध्यक्ष और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर ब्लांक प्रमुख विनीता बाफिला, पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष दल बहादुर बाफिला, पूर्व मंडल अध्यक्ष जीवन पाठक, पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट, दीपक धानिक, नंदन बाफिला, खड़क लाल शाह,विमलेश पंत, पूरन राम,भूपेश बाफिला, महेश पंत, मंजू बाफिला, नीता बाफिला आदि मौजूद थे । संचालन मंजुलमहेश्वर ने किया ।